खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। दिन में कड़ी धूप तो शाम होते ही मौसम सुहाना हो जाता है। राज्य में फिलहाल तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ही विभाग ने राज्य में 3 दिनों का हीट-वेव अलर्ट जारी किया है।
23 से 25 तक हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के 8 जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। इनमें फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा और बरनाला शामिल है। इसके साथ ही 23 से 25 अप्रैल को भी हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, इसका सीधा असर राजस्थान से सटे जिलों में अधिक देखने को मिल सकता है।
कहीं धूप कहीं बारिश
वहीं देश की बात करें तो विभाग ने मध्यप्रदेश-राजस्थान के साथ 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में 3 से 4 दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र का चंद्रपुर में भी सबसे अधिक 45.6° का तापमान दर्ज किया गया है। जहां एक और गर्मी का मौसम देखने को मिल रहा है वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।