खबरिस्तान नेटवर्क: आज कल साइबर क्राइम और हैकिंग के केस काफी बढ़ गए हैं। टेक्नोलॉजी के मिसयूज से आज कल कोई बच नहीं पा रहा है । वहीं अब हाल ही में जालंधर के मशहूर बिजनेसमैन और सेंट सोल्जर ग्रुप, पीपीआर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा का मोबाइल नंबर हैक हो गया।
बेटे राजन चोपड़ा ने फेसबुक पर शेयर की पोस्ट
इसके बाद उक्त नंबर से सभी को पैसे मांगे जाने के मैसेज भेजे जा रहे हैं। हालांकि इस घटना को लेकर अनिल चोपड़ा ने साइबर सेल को शिकायत दे दी है। वहीं इस घटना को लेकर अनिल चोपड़ा के बेटे राजन चोपड़ा ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर की है । पोस्ट में राजन चोपड़ा ने लिखा मेरे पिता का मोबाइल नंबर हैक हो गया, कृपया किसी भी तरह के मैसेज का जवाब न दें।