ख़बरिस्तान नेटवर्क : मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंटस पर अश्लील बातें करना का मामला थमा नहीं था कि अब उन पर एक और गंभीर आरोप लगा है। समय रैना पर इस बार नवजात बच्चे के नेत्रहीन होने के मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये सचमुच परेशान करने वाला है।
यह गंभीर मुद्दा, ऐसे कंटेंट परेशान करने वाले
सुप्रीम कोर्ट ने क्योर SMA फाउंडेशन ऑफ इंडिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ऐसे कंटेट परेशान करने वाले हैं। हम सच में इन आरोपों से काफी परेशान हो चुके हैं, यह बहुत गंभीर मुद्दा है। हम यह देखकर सच में परेशान हैं। हम चाहेंगे कि आप इनको भी रिकॉर्ड में रखें। यदि आपके पास वीडियो क्लिपिंग है तो उसे लेकर आएं। इससे संबंधित लोगों को शामिल करेंगे। फिर उपाय बताएंगे क्या करना है।
समय रैना ने शो के दौरान बनाया था मजाक
NGO के मुताबिक मामला 10 महीने पहले समय रैना ने दैट कॉमेडी क्लब में स्टैंडअप किया था, उससे जुड़ा है। समय रैना को शो में 2 महीने के बच्चे के स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नाम की एक दुलर्भ बीमारी का मजाक उड़ाते देखा गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इसमें समय रैना ने कहा था कि देखो चैरिटी करना तो अच्छी बात है, करनी चाहिए। मैं एक बार चैरिटी देख रहा था। 2 महीने का बच्चा है, जिसके साथ कुछ तो क्रेजी हो गया। जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन चाहिए। 2 महीने के बच्चे को 16 करोड़ का बच्चा इंजेक्शन।
फिर वो ऑडियंस में बैठी एक महिला से पूछते हैं कि मैम आप बताओ, आपके अकाउंट में 16 करोड़ रुपये आ जाते। एक बार आप अपने पति को देखकर बोलती न कि महंगाई बढ़ रही है, क्योंकि कोई गांरटी नहीं है कि वो बच्चा उस इंजेक्शन के बाद भी बचेगा। मर भी सकता है सोचो क्या नुकसान होगा इंजेक्शन के बाद। उससे भी खराब सोचो, अगर बच गया और फिर बड़ा होकर बोले कि मैं कवि बनना चाहता हूं।