ख़बरिस्तान नेटवर्क : स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपने विवादित शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट से जुड़े मामले पर अपने बयान दिए है। रैना ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल को कहा कि शो के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए वह माफी मांगते हैं। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए बेहद सावधानी बर्तेंगे।
कैसे शुरू हुआ था विवाद
समय रैना ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था। एपिसोड के सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की जमकर आलोचना होने लगी। जल्द ही शो के सभी गेस्ट के खिलाफ केस दर्ज हो गया। इसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर काफ़ी आपत्तिजनक बातें कही थीं। रणवीर पर महाराष्ट्र, असम समेत कई राज्यों में FIR दर्ज की गई।
30 गेस्ट के खिलाफ दर्ज हुए केस
साथ ही बता दें कि समय के साथ साथ इस शो में हिस्सा लेने वाले उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुए, जिन्होंने पहले एपिसोड से लेकर अब तक के शो में अपनी मौजूदगी ज़ाहिर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समय का कनाडा दौरा भी अच्छा नहीं रहा। समय को इस मामले में जांच एजेंसी से तीन बार समन भी मिल चुका था। विदेश से लौटने के बाद समय एजेंसी के सामने पेश हुए और क़रीब पांच घंटे तक अपने बयान दर्ज करवाए।
मानसिक सेहत पर पड़ा बुरा असर - समय
कॉमेडियन समय रैना ने कहा कि शो के दौरान सब कुछ फ्लो में हो गया। उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था। विवाद बढ़ने और शिकायत दर्ज होने के बाद समय रैना ने सोशल मीडिया पर भी लिखा था कि जो भी हो रहा है, उसे वह संभाल नहीं पा रहे। उन्होंने इंडियाज़ गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज़, चैनल से हटवा दिए हैं। शो का मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। कॉमेडियन ने आगे कहा कि उनके शो को लेकर पूरे विवाद ने उनकी मानसिक सेहत पर बुरा असर डाला है।