ख़बरिस्तान नेटवर्क : वंदे भारत ट्रेन और उसके खाने को लेकर भारत सरकार ने इसका खूब प्रचार किया। पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। क्योंकि वंदे भारत ट्रेन के अंदर पैसेंजर्स को दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी बाकी गाड़ियों के खाने की तरह खराब ही है, जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। ऐसा ही एक और ताजा मामला सामने आया है।
जयपुर से अंबाला लौट रहे थे
पैसेंजर अमित शर्मा ने बताया कि वह वंदे भारत ट्रेन से जयपुर से अंबाला कैंट लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने खाने का ऑर्डर किया। पर जब खाना आया तो उसकी क्वालिटी बेहद ही खराब थी। यहां तक कि पैकेजिंग वाले फूड के ऊपर पूरी जानकारी नहीं दी गई। जिस ट्रेन को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, उसका हाल भी देश की बाकी ट्रेनों के जैसा ही है।
15 दिनों दूसरी बार हुआ
उन्होंने कहा कि वंदे भारत में ट्रेन में15 दिन में दूसरी बार खराब एक्सपीरियंस हुआ है। इससे पहले 7 अप्रैल को अजमेर से अंबाला जाते हुए खराब क्वालिटी के खाने को लेकर ट्वीट किया तो ठेकेदार के करिंदे दौड़ते दौड़ते माफी मांगने आए और मिन्नतें करके ट्वीट डिलीट करवा दिया था। वादा था सुधार होगा, मगर हुआ कुछ नहीं।
सिर्फ वंदे भारत ट्रेन नाम रखने कुछ नहीं होगा
उन्होंने आगे कहा कि आज फिर वही बेस्वाद खाना। पहले तो बुकिंग में दो लोगों का फूड मिला ही नहीं। कहा गया कि आपने बुकिंग में स्किप किया होगा। पैसे देकर खाना लिया पर बिल नहीं मिला। क्योंकि ट्रेन में बिल निकालने वाली मशीन खराब थी। खाली वंदे भारत नाम रखने से कुछ नहीं होगा। नाम के साथ काम भी करने की जरूरत है।