ख़बरिस्तान नेटवर्क : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक एसयूवी पुल से सूखी नदी में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे नोहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के पास हुई।
आठ लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल से सूखी नदी में गिर गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।