ख़बरिस्तान नेटवर्क : फाजिल्का में कोर्ट के बाहर फुटबाल खिलाड़ी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि वह पेशी के लिए कोर्ट जा रहा था। इसी दौरान हमलावर आए और उन्होंने खिलाड़ी की कार पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिलप्रीत सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद हमलावर कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।
गैंगवार का जताया जा रहा अंदेशा
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गैंगवार के कारण यह गोलियां चलाई गई हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दोनों तरफ से गोलियां चलाई गई हैं। जिसमें व्यक्ति की मौत हुई है।
कार और बाइक पर आए थे हमलावर
शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि हमलावर कार और बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्हें साहिल के बारे में पहले से ही जानकारी थी। जैसे ही वह कोर्ट के पास पहुंचा तो उसे घेरकर गोलियां मार दी गईं।
पुरानी रंजिश के तहत किया गया हमला
फाजिल्का के एसएसपी का कहना है कि पुरानी रंजिश के तहत उस पर हमला किया गया है। यह गैंगवार का केस नहीं है, दोनों में पहले से कोई दुश्मनी थी। इस मामले में 5 लोगों को राउंड अप कर लिया गया है।