ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत ने चिनाब पर बने सियाल और बगलिहार बांध के गेट को बंद कर दिया है। जिस वजह से पाकिस्तान को जाने वाला पाकिस्तान रूक गया है। अब इसका असर भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि पाकिस्तान में चिनाब का वाटर लेवल कम होकर 7 फीट पर आ गया है। जिससे पाकिस्तान के 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ सकता है।
24 घंटे में कम हुआ 15 फीट पानी
भारत की तरफ से बांध के गेट बंद किए जाने के बाद पाकिस्तान में चिनाब पानी के पानी का लेवल लगातार कम हो रहा है। जहां पहले चिनाब के पानी का लेवल 22 फीट था, वह गिरकर अब 7 फीट पर आ गया। सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही पानी का लेवल 15 फीट नीचे आ गया है।
चिनाब के पानी पर निर्भर है पाकिस्तानी
चिनाब के पानी पर पाकिस्तान के फैसलाबाद और हाफिजाबाद जैसे घनी आबादी वाले शहर निर्भर करते हैं। इन दोनों शहरों के करीब 80 फीसदी लोगों को पीने का पानी चिनाब के जरिए ही मिलता है। जिससे अब उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। करीब पाकिस्तान के 24 शहर पर जल संकट गहरा जाएगा।
भारत ने रद्द किया सिंधु जल समझौता
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया। इस समझौते के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच 6 नदियों के पानी को लेकर बंटवारा हुआ था। जिसमें रावी,ब्यास सतलुज के पानी का इस्तेमाल भारत करेगा तो वहीं पाकिस्तान सिंधु, झेलम और चिनाब के इस्तेमाल करने की परमिशन दी थी।
पाकिस्तान ने इसे बताया एक्ट ऑफ वार
भारत के इस सख्त फैसले के बाद पाकिस्तान ने इसे एक्ट ऑफ वार बताया है। वहीं पाकिस्तान के मंत्रियों ने यहां तक कह दिया कि अगर भारत ऐसा करता है तो पाकिस्तान उस पर हमला करेगा। वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इस भड़काऊ फैसला बताया।