वैष्णो माता के श्रद्धालुओं के लिए बेहद अच्छी खबर है। अब सरकार वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को 5 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देगी। हालांकि यह फैसला कर्नाटक सरकार ने लिया है। कर्नाटक सरकार ने मीटिंग में तीर्थयात्रियों के लिए वित्तीय सहायता, धार्मिक भवन निर्माण, मंदिर संपत्तियों की सुरक्षा और मंदिरों के प्रबंधन समितियों के गठन जैसे अहम फैसले लिए।
वैष्णो माता के श्रद्धालुओं के दी जाएगी 5 हजार की सहायता
मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि कर्नाटक के जो भी वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों को 5 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस मुख्य उद्देश्य तीर्थयात्रियों को आर्थिक मदद करना और उनकी धार्मिक यात्रा को आसान बनाना है।
धार्मिक भवन बनाने का भी लिया फैसला
इसके साथ ही कर्नाटक के मुजराई विभाग ने राज्य के एमएस बिल्डिंग के पास 3/4 एकड़ जमीन पर एक धार्मिक भवन बनाने का फैसला लिया है। इस परियोजना पर लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह धार्मिक कार्यों के प्रचार-प्रसार में मदद करेगा।
मंदिर संपत्तियों की सुरक्षा और अतिक्रमण हटाना
राज्य के मंदिरों में संपत्तियों के अतिक्रमण पर भी ध्यान दिया गया है। मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि मंदिरों से संबंधित संपत्तियों का सर्वेक्षण किया जाएगा और अगर किसी संपत्ति पर अतिक्रमण पाया गया, तो उसे तुरंत हटाया जाएगा। इसके अलावा, मंदिर संपत्तियों की सुरक्षा और उनके रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने का भी फैसला लिया गया।