पाकिस्तान में 2 हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया है। इनमें से एक मंदिर लाइन ऑफ कंट्रोल के पास शारदा पीठ मंदिर है। वहीं दूसरा हिंगलाज में बना माता का मंदिर भी तोड़ा गया है। शारदा पीठ मंदिर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर कुछ पाकिस्तानी अधिकारियों से बात की गई। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। हालांकि दोनों मंदिर कब तोड़े गए, इसकी जानकारी नहीं दी गई। फिलहाल पाकिस्तान और भारत सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मंदिर बचाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि ये मंदिर कोर्ट के आदेश पर तोड़े गए हैं। हालांकि रिपोर्ट में ही दावा किया गया है कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने ही इन मंदिरों की हिफाजत का आदेश दिया था। अब इस मंदिर के पास एक कॉफी हाऊस बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन इसी साल होगा।
हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ था
जुलाई 2023 में सिंध के काशमोर में एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था। हमलावरों ने मंदिर और आसपास बसे हिंदू समुदाय के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी भी की थी। इससे पहले कराची में 150 साल पुराना मारी माता मंदिर ढहा दिया गया था। जिस वक्त यह मंदिर ढहाया गया, उस वक्त इलाके में बिजली नहीं थी।