खबरिसेतान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शहीद-ए-आजम ऊधम सिंह की बरसी पर सुनाम पहुंचे। जहां उन्होनें शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया। 84 वें बलिदान दिवस पर सरकार ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया।
आज ही के दिन दी गई थी फांसी
उधम सिंह एक स्वतंत्रता सेनानी थे, उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के भारत से लंदन जाकर लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी हत्या करने के आरोप में उन्हें 31 जुलाई 1940 को फांसी दे दी गई थी।
सीएम ने उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि किस तरह शहीद ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग की मिट्टी की कसम खाकर लंदन में अपना बदला लिया था। उन्होने आगे कहा कि सुनाम में कई शहीदों पैदा हुए हैं। यह मेरा सैभाग्य है कि मुझे भी इस पावन भूमि पर जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
CM भगवंत मान ने केंद्र सरकार से शहीद ऊधम सिंह को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार कौन होती है शहीद का दर्जा देने वाली, राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट देने वाली।