पंजाब में 10 दिन के लिए 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। फिरोजपुर डिवीजन के अमृतसर पठानकोट सेक्शन पर बटाला रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जानकारी के अनुसार रेलवे की तरफ से 3 मार्च से 13 मार्च तक ट्रेनों को रद्द किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगीं रद्द
ट्रेन का नाम / ट्रेन नंबर
- अमृतसर पठानकोट पैसेंजर (54611)
- पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर (54614)
- अमृतसर-पठानकोट एक्सप्रेस (14633)
- पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर (54616)
- पठानकोट वेरका (74674)
- वेरका पठानकोट (74673)
- अमृतसर-कादियां (74691)
- कादियां-अमृतसर (74692) रद्द रहेंगी