पंजाब में ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती कर दी गई और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ मौके पर ही ई-चालान किया जा रहा है। पंजाब पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर स्कूलों और कॉलेजों के बच्चों को जागरुकता अभियान चलाएगी। इसे लेकर आदेश भी जारी हो चुके हैं।
बच्चों के पेरेंट्स के खिलाफ होगी कार्रवाई

पंजाब पुलिस के नए आदेश के मुताबिक अगर कोई नाबालिग बच्चा 2 पहिया गाड़ी या फिर 4 पहिया गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, तो बच्चे के पेरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसमें 3 साल की सजा या फिर 25 हजार रुपए जुर्माना होगा।
गाड़ी के सनरुफ से बच्चे को निकालने पर भी जुर्माना
पंजाब में बीते दिनों ही महंगी बच्चों को गाड़ियों के सनरुफ से बाहर निकालने पर भी जुर्माना लगाने का आदेश है। दरअसल कई पेरेंटस अपने बच्चों को सनरुफ खोलकर बच्चे को बाहर निकालते हैं, इस पर भी अब जुर्माना लगाया जाएगा।
क्योंकि कई बार गाड़ी की स्पीड या फिर बच्चों के शोर मचाने के कारण दूसरे ड्राइवर्स का ध्यान भटक जाता है और हादसे के आसार बढ़ जाते हैं। इसलिए ही यह नया नियम लागू किया जा रहा है।
हर दिन हो रही है गाड़ियों की चैकिंग
आपको बता दें पंजाब में हादसों को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार गाड़ियों की चैकिंग कर रही है। खासकर स्कूल की बसों की चैकिंग की जा रही है। क्योंकि बीते कुछ समय में स्कूल बसों के साथ हादसे देखने को मिले हैं। इसलिए स्कूल बसों की भी चैकिंग की जा रही है।