खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब की अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल दिया है। अब से लेकर रिट्रीट सेरेमरी 06:00 बजे शुरु होगी। पहले सेरेमनी 5:30 बजे होती थी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने मौसम को ध्यान में रखते हुए समय बदला है। भारत-पाकिस्तान के इस बॉर्डर पर रोज हजारों लोग जोश और देशभक्ति से भरी परेड देखने के लिए आते हैं। यहां पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के जवान सिंक्रोनाइज मार्च, राष्ट्रगान और झंडा उतारने जैसी प्रक्रियाएं करते हैं। ऐसे में यह आयोजन देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
इस वजह से बदला समय
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि गर्मियों में अब दिन देर से ढलता है। ऐसे में झंडा उतारने की प्रक्रिया सही समय पर पूरी करनी जरुरी था। ऐसे में अब परेड शाम को 06:00 बजे से शुरु होगी।
समय के हिसाब से करें प्लान
रिट्रीट सेरेमनी में भारत माता की जय, वंदे मातरम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं। इन नारों से पूरे बॉर्डर पर माहौल गूंजने लगता है। यह आयोजन भारत-पाकिस्तान सीमा पर देशभक्ति का अलग अनुभव देता है। इसके नीचे खड़े होकर लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं। ऐसे में पर्यटकों को उन्होंने सलाह दी है कि वे बदले हुए समय को देखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। तभी लोग इस भव्य और प्रेरणादायक परेड का आनंद ले पाएंगे।