पंजाब में बढ़ती गर्मी को देखते हुए अटारी वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है। सेरेमनी अब शाम 6:30 बजे आयोजित की जा रही है। पहले समय शाम 6:00 बजे था जिसे अब 6:30 बजे कर दिया गया है।
दोनों देशों की बैठक के बाद बनी सहमति
यह फैसला भारतीय बीएसएफ अधिकारियों और दोनों देशों के पाकिस्तानी बीएसएफ अधिकारियों ने मिलकर लिया है। बता दें कि दोनों देशों के बीच बैठक के बाद इस बात पर सहमति बनी है। वाघा बॉर्डर पर हर दिन हजारों पर्यटक रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचते हैं। भीषण गर्मी के कारण सेलानिया के लिए बॉर्डर तक पहुंचना मुश्किल था और रिट्रीट समारोह देखने के लिए वहां बैठना बहुत गर्म था।
47.2 डिग्री तक दर्ज किया गया तापमान
वहीं राज्य में इन दिनों आम दिनों से 7.2 डिग्री तापमान अधिक है। समराला सबसे अधिक गर्म रहा है। वहां पर तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि जून में सामान्य से 87 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। एक जून से 16 जून तक 2.3 मिली बारिश हुई है।
लू का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से 17 से 20 जून तक के लिए जारी किए गए अलर्ट पूर्वानुमान में आंधी-तफूान व लू की चेतावनी दी गई है। वहीं राहत की बात भी सामने आ रही है क्योंकि 19-20 जून को बारिश पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 17 जून को लू के साथ रैड अलर्ट जबकि 18 जून को ऑरेंज अलर्ट बताया गया है, जिसमें गर्मी से कुछ राहत मिलती नजर आएगी।
मौसम एक्टपर्ट का कहना है कि 19-20 जून को संभावना मुताबिक अच्छी बारिश हुई तो गर्मी से राहत मिलेगी।