जालंधर में पुलिस ने गैंगस्टर जोणा के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों का पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। जोणा को वारदातों को करवाने के लिए आदेश विदेश में बैठा गैंगस्टर पम्मा देता था। फिलहाल जोणा कपूरथला जेल में बंद है।
नाके के दौरान पकड़े तीनों
वहीं, एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख का कहना है कि पुलिस स्टेशन लोहिया की पुलिस ने टोल प्लाजा हाईटेक पर नाकाबंदी के दौरान एक कार (पीबी-65-एच-9100) आती हुई देखी थी। जिसमें उसमें तीन युवक सवार थे। आरोपियों के पास से 32 बोर की 2 पिस्तौल, 6 जिंदा राउंड और मैगजीन बरामद की है।
आरोपियों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान अमनदीम सिंह उर्फ अमन निवासी गांव बिल्ली बडाइच, शाहकोट (जालंधर), जगविंदर सिंह उर्फ शनि वासी गांव मूलेवाल खैरा, शाहरकोट(जालंधर) और जसकरन सिंह उर्फ सारा उर्फ जसवासी सिधवा गांव (कपूरथला) के रूप में हुई है।
पुलिस ने केस किया दर्ज, लिया जाएगा रिमांड
बताया जा रहा है कि बदमाशों के खिलाफ थाना लोहिया खास में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द तीनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ करेगी कि आरोपी किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।