भारतीयों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, न्यू ईयर ईव वाले दिन भारतीयों ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए खूब खरीददारी की। भारतीयों ने ब्लिंकिट, स्विगी और बिग बास्केट से अंगूर से लेकर कंडोम, चिप्स के पैकेट से लेकर हैन्ड्कफ तक, कस्टमर ने हर उस चीज़ का ऑर्डर दिया जो नए साल की पूर्व शाम के जश्न के अवसर पर उनकी पार्टी के मूड को बेहतर बना सकती थी। न्यू ईयर ईव पर ब्लिंकिट ने 1.2 लाख कंडोम, स्विगी ने 4,779 कंडोम बेचे।
ब्लिंकिट के फाउंडर ने किया खुलासा
ब्लिंकिट के को फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर बताया कि न्यू ईयर ईव पर भारतीयों के चिप्स, कोक और नमकीन जैसे पार्टी के मेन आइटम शाम का आकर्षण थे। उनके डिलीवरी एजेंट्स ने 31 दिसंबर को रात 8 बजे तक आलू भुजिया के 2.3 लाख पैकेट और आइस क्यूब्स के 6,834 पैकेट डिलीवर किए थे।
39 प्रतिशत कंडोम की बिक्री चॉकलेट फ्लेवर के लिए थी, जिसमें स्ट्रॉबेरी 31 प्रतिशत और बबलगम 19 प्रतिशत थी। इतना ही नहीं अंगूर फ्लेवर वाले कंडोम की भी काफी ज्यादा मांग रही।
अलबिंदर ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह सुबह से अब तक का सबसे हाई डिमांडिंग प्रोडक्ट है। उन्होंने कहा कि आखिर लोगों को अंतिम दिन अंगूर की जरूरत क्यों पड़ रही है। अंगूर की ज्यादा डिमांड की वजह सोशल मीडिया यूजर्स ने बताई। लोगों ने कहा कि न्यू ईयर इवनिंग पर 12 अंगूर खाकर कोई विश मांगना सदियों पुरानी प्रथा है।
हैंडकफ्स में बढ़ी दिलचस्पी
वहीं स्विगी इंस्टामार्ट ने भी इस दिन से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किएष। इसके मुताबिक न्यू ईयर इवनिंग पर शाम साढ़े 7 बजे हर मिनट 853 चिप्स के ऑर्डर आ रहे थे। वहीं लोगों ने इस दिन ब्लाइंडफोल्ड्स और हैंडकफ्स भी खूब ऑर्डर किए। स्विगी इंस्टामार्ट के को-फाउंडर ने बताया कि शाम 7:41 बजे एक मिनट में 119 किलो आइस क्यूब ऑर्डर किए गए। यह इस शाम का सबसे बड़ा ऑर्डर था।