कपूरथला में लूटपाट और चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला टैगोर नगर से सामने आया है, जहां दिन-दहाड़े हथियारबंद बाइक सवार लुटेरों ने नौजवान को घेर लिया। पहले लुटेरों ने नौजवान के साथ मारपीट की, फिर उससे फोन छीनकर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैदहुई सारी घटना
यह सारी घटना वहां गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में बाइक सवार 2 लुटेरे दिखाई दे रहे है। वहीं पीड़ित ने घटना की सूचना पीसीआर टीम को दी। मौके पर पहुंचे पीसीआर के सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह और एएसआई मंगा सिंह ने कहा कि उन्होंने पीड़ित की शिकायत थाने में दे दी है।
फोन छीन मौके से फरार हुए लुटेरे
वहीं जानकारी देते हुए बाबा दीप नगर के रहने वाले पीड़ित रीतिक पुत्र राजू रामा ने बताया उसे रास्ते में बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर घेर लिया और वह उससे फोन मांगने लगे। लेकिन जब उसने मना किया तो हथियारबंद लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद वह उससे फोन छीन फरार हो गए।