भारतीयों को अब कश्मीर की खूबसूरत वादियों को देखने का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि भारतीय रेलवे ने जम्मू के कटड़ा से श्रीनगर तक 2 एक्सप्रेस ट्रेनें और एक वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इससे भारतीय रेल पैसेंजर्स को काफी सुविधा मिलेगी।
ट्रेन से दिखेगी बर्फीली वादियां
इस नई ट्रेन सेवा से रेलवे के पैसेंजर्स को बर्फीली वादियों, सुंदर पहाड़ियों और कश्मीर की घाटियों का एक शानदार अनुभव मिलेगा, जिससे कश्मीर की यात्रा और भी आकर्षक हो जाएगी। कटड़ा से श्रीनगर की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है और यह उन लोगों के लिए और भी बढ़िया विकल्प होगा जो वैष्णो माता के दर्शन करने आ रहे हों।
कश्मीरी पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे के इस पहल का सिर्फ लोगों को ही नहीं बल्कि कश्मीर को भी काफी ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि ट्रेन से कश्मीर जाने पर वहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सैलानी ज्यादा आएंगे। पर्यटन बढ़ने और सैलानियों के आने से कश्मीर के स्थानीय लोगों को भी काफी फायदा होगा।
इतना हो सकता है किराया
कटड़ा और श्रीनगर के बीच कितना रेल किराया होगा अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि वंदे भारत में यह किराया 1500 से 1600 रुपए (एसी चेयर कार) के बीच हो सकता है। वहीं एक्जीक्यूटिव चेयर का किराया करीब 2000 से 2500 के बीच हो सकता है।हालांकि, दिल्ली से वंदे भारत और अन्य ट्रेनें कश्मीर के लिए कब जाएंगी, इसकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन संभावना है कि इस महीने दिल्ली से कश्मीर तक ट्रेन का सपना पूरा हो जाए।
कटड़ा से कश्मीर चलने वाली ट्रेनों की जानकारी
वंदे भारत ट्रेन कटड़ा से श्रीनगर के लिए हफ्ते में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन सिर्फ रविवार को कश्मीर नहीं जाएगी। वंदे भारत ट्रेन कटड़ा से 8 बजकर 10 मिनट पर निकलेगी और 11 बजकर 20 मिनट पर कश्मीर पहुंचा देगी। सिर्फ 3 घंटे में यह ट्रेन लोगों को कश्मीर की खूबसूरत वादियों तक पहुंचा देगी।
वहीं कटड़ा से श्रीनगर के लिए चलने वाली दूसरी ट्रेन मेल एक्सप्रैस है, जो हफ्ते के सातों दिन चलेगी। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह ट्रेन स्टेशन से कब चलेगी और कितने बजे श्रीनगर पहुंचाएगी।