जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक इंटरनेशनल ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को 3 किलोग्राम अफीम समेत गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नशा पार्सल में पैक कर विदेश भेजते थे। अफीम की कीमत करीब 30 से 40 लाख रुपए की बताई जा रही है।
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन से इंटरनेशनल वितरण के लिए अफीम की तस्करी और पैकेजिंग में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को सीआईए टीम ने माता रानी चौक पर न्यू संत नगर भार्गव कैंप निवासी चाहत को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो अफीम बरामद की थी। इसके बाद भार्गव कैंप पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR (नंबर 114) दर्ज की गई है।
ड्रग्स को पार्सल में पैक कर विदेश भेजा जाता था
सीपी ने कहा कि पूछताछ में दो साथियों पवन कुमार और रणबीर सिंह के शामिल होने का पता चला। उन्हें भी उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से फिर 2 किलो अतिरिक्त अफीम बरामद की। इस गिरोह पर ड्रग्स को पार्सल में पैक करके विदेश में तस्करी करने का संदेह है।
गिरोह की चल रही जांच
सीपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा- 29 जोड़ी गई है और गिरोह के आगे और पीछे के संबंधों की पहचान करने के लिए व्यापक जांच चल रही है। इस अवैध संचालन से जुड़े अन्य व्यक्तियों का पता लगाने और आगे की वसूली सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी
बताया जा रहा है कि पवन कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड है। इस साल की शुरुआत में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दो पिछली FIR दर्ज की गई थी। वह जेल से बाहर आया है। जबकि अन्य दो आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं है।