ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल में एक बार फिर धमकी भरी मेल आई है। इस बार हिमाचल के चीफ सेक्रेटरी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई है। धमकी के बाद ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बम स्कवॉड की टीमों को भी मौके पर जांच करने के लिए बुलाया गया है। हालांकि जांच में अभी तक कुछ सामने नहीं आया है।
धमकी की दो ईमेल मिली
चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना ने कहा कि दो ई-मेल मिली हैं। एक इमेल में चीफ सेक्रेटरी ऑफिस और दूसरी डीसी मंडी को मिली है। दोनों की भाषा एक समान है। ईमेल में तमिलनाडु की किसी घटना का जिक्र करते हुए बम से उड़ाने की बात कही गई है। इस तरह के मेल यूपी के कई जिलों के भी डीसी को भी मिले हैं।
बीते दिनों भी मिली थी धमकी
आपको बता दें कि बीते दिनों ही हिमाचल के मंडी के डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद डीसी ऑफिस में हड़कंप मच गया और लोगों को बाहर निकाला गया। बम स्कवॉड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया और पूरे ऑफिस को सील कर दिया गया था।