बेंगलुरु के 3 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। मेल के मिलने के बाद मैनेजमैंट ने तुरंत कॉलेज को खाली करवा दिया। जिसके बाद पुलिस को इस धमकी की जानकारी दी गई। पुलिस बम स्कवॉड टीम के साथ कॉलेज में पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
इन कॉलेजों को मिली धमकी
बेंगलुरु के BMSCE , MSRIT और BIT कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल आए हैं। जिसमें कहा गया है कि इन कॉलेजों में बम रखे गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कॉलेज के एक-एक जगह की तलाशी कर रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस कमिश्नर लोकेश ने कहा कि BIT, BMSCE, MSRIT कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस की टीम तीनों कॉलेजों में बम स्कवॉड के साथ पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। इसे लेकर हनुमंत नगर में केस दर्ज कर लिया गया है।
लगातार मिल रही है स्कूल-कॉलेजों को धमकी
आपको बता दें कि लगातार स्कूल-कॉलेजों को धमकी दी जा रही है। इससे पहले राजस्थान, दिल्ली और तमिलनाडु के स्कूल-कॉलेजों को भी ईमेल के जरिए धमकी दी जा चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह धमकी भरे मेल बार-बार भेजकर तनावूपर्ण माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।