सोशल मीडिया पर हरियाणा रोडवेज की बसों को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा था। जिसको लेकर अब इस मामले पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सफाई दी है। मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने इस मैसेज का खंडन किया और कहा कि सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
अनिल विज- गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं
हरियाणा के ट्रांसपोर्ट एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया संदेश का खंडन करते हुए कहा कि कुछ गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि अगर कोई बस में खड़े होकर यात्रा करेगा तो उसे भी टिकट नहीं लेनी पड़ेगी। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।
एक अफसर को किया था सस्पेंड
अनिल विज को इस बार परिवहन मंत्री बनाया गया है औऱ मंत्रालय संभालते ही वह एक्शन में भी नजर आए थे। दो दिन पहले ही उन्होंने रोडवेज की बस में सफर किया था और अंबाला से लेकर करनाल तक बस स्टैंड का मुआयना किया था और एक अफसर को भी सस्पेंड किया था।