ख़बरिस्तान नेटवर्क : भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे राजू मदान ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। जिस पर आज हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस मामले की सुनवाई 5 अगस्त को जाएगी।
कोर्ट में पेश हुए एटीपी सुखदेव और महेश मखीजा
एटीपी सुखदेव वशिष्ट और महेश मखीजा को लेकर पुलिस कोर्ट में लेकर पहुंच गई है, जहां दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं नाभा जेल में बंद विधायक रमन अरोड़ा को आज जालंधर कोर्ट में पेश किया जाएगा। रमन अरोड़ा ने कोर्ट में रेगुलर बेल को लेकर जमानत याचिका लगाई हुई है।
रमन अरोड़ा की वॉयस रिकार्डिंंग को लेकर विजिलेंस को लेकर भी कोर्ट में केस चल रहा है। हाल ही में विधायक के बेटे राजन अरोड़ा को शर्तों के आधार पर कोर्ट से सितंबर तक जमानत मिली है। जिसके बाद राजन को कोर्ट ने विजिलेंस का सहयोग देने के आदेश दिए।