अगर आप भी ट्रेन से श्री माता वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है। क्योंकि जालंधर और जम्मू के बीच पटरियों के मुरम्मत का काम चल रहा है। जिस वजह से रेलवे ने 90 ट्रेने प्रभावित हुई हैं, जिसमें से 65 ट्रेनें रद्द हैं। 19 ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। वहीं, 6 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
जम्मू तवी समेत यह ट्रेनें रद्द
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना से जम्मू तवी, इंदौर से शहीद तुषार महाजन, तिरुपति से जम्मू तवी, जम्मू तवी से सियालदह, बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी और हजूर साहिब नांदेड़ से जम्मू तवी शामिल हैं।
इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल
धनबाद से जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन को 18, 21, 25 और 28 जनवरी के लिए रिशेड्यूल किया गया है। इनमें अमृतसर से कटिहार एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर मेल, गोल्डन टेम्पल मेल, अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, संबलपुर एक्सप्रेस और पठानकोट दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं।
ये चल रही हैं ट्रेनें
मुंबई बांद्रा टर्मिनस से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आने वाली 12472/12473 स्वराज एक्सप्रेस अभी भी अपने निर्धारित समय पर चल रही है।
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 22477/22478 वंदे भारत एक्सप्रेस अभी भी अपने निर्धारित समय पर चल रही है।
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आने वाली 12445/12446 उत्तर संपर्क क्रांति अभी भी अपने निर्धारित समय पर चल रही है।
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आने वाली 12425/12426 जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस अभी भी अपने निर्धारित समय पर चल रही है।
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आने वाली 22461/22462 श्री शक्ति एक्सप्रेस अभी भी अपने निर्धारित समय पर चल रही है।
सुबेदारगंज से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आने वाली 14033/14034 जम्मू मेल अभी भी अपने निर्धारित समय पर चल रही है।
अंबेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आने वाली 12919/12920 मालवा एक्सप्रेस अभी भी अपने निर्धारित समय पर चल रही है।
पुणे से जम्मू तवी आने वाली 11077/11078 झेलम एक्सप्रेस अभी भी अपने निर्धारित समय पर चल रही है।