अगर आप भी नए साल के मौके पर कार लेने की सोच रहे हो तो एक बार जरूर सोचें। क्योंकि मारुति सुजुकी ने अपनी कार की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी अपने सभी कार के मॉडल्स को 4 फीसदी तक महंगा करने जा रही है। गाड़ियों के बढ़े हुए रेट्स 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे।
ह्यूंडई भी बढ़ा चुका है कीमतें
इससे पहले ह्यूंडई भी अपनी सभी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा चुका है। कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों के मॉडल्स पर 25 हजार रुपए बढ़ाने का ऐलान किया था। जिससे उन लोगों को बेहद झटका लगेगा जो नए साल पर गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं।
ये बड़ी कंपनियां भी बढ़ा रही हैं दाम
आपको बता दें कि सिर्फ मारुति और ह्यूंडई ही नहीं बल्कि मर्सिडीज बेंज, BMW और ऑडी ने भी नए साल से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कीमतें बढ़ाने के पीछे सभी कंपनियों ने एक जैसा ही कारण दिया है। कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते ऐसा फैसला लिया है।
भारतीय बाजार पर है मारुति की पकड़
मारुति-सुजुकी भारतीय कार बाजार की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 40 फीसदी की हिस्सेदारी ले रखी है। नवंबर के पिछले महीने में मारुति-सुजुकी ग्रोथ 7.44 फीसदी बढ़ी थी और कंपनी ने 1.44 लाख कारें बेची थी। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1.34 लाख कारें डोमेस्टिक मार्केट में सेल की थी। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में SUV सहित ब्रेजा, फ्रॉक, ग्रैंड विटारा की सेल में करीब 17% की एनुअल ग्रोथ हुई है।