दिल्ली के 3 बड़े स्कूल को फिर से बम की धमकी मिली है। इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। कई बार ये कॉल फर्जी निकले हैं। फिलहाल स्कूल को खाली करा लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है। बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुच गई है।
खाली कराए गए परिसर
दमकल विभाग ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका को आज बम की धमकी वाला कॉल आया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर खाली करा दिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है।
20 से ज़्यादा स्कूलों को धमकी मिली थी
इससे पहले जुलाई में भी दिल्ली के 20 से ज़्यादा स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली थी। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी मिली थी।