पिछले साल चैट-जीपीटी, गूगल बॉर्ड जैसे एआई प्लेटफॉर्म खबरों में रहे। उम्मीद है यह साल एआई का होगा। इस साल एआई सेक्टर में आने वाले बदलाव हमारी जिंदगी तेजी से बदलेंगे। आइए जानते हैं 5 बडे़ बदलाव।
जेनरेटिव एआई
जेन एआई टेक्सट, कोडिंग, गाने स्क्रिप्ट व ईमेल तैयार कर रहा है। रिसर्च फर्म गार्टनर के अनुसार, 2026 तक 80% कंपनियां इसका उपयोग करेंगी, अभी 5% है।
ओपन सोर्स AI- मॉडल
ओपन सोर्स एआई हजारों दिमागों की मदद से विकसित किया जाता है। जिस कारण यह पावरफुल होता है। रिसर्च फर्म फोरेस्टरके अनुसार इस साल के अंत तक 85% कंपनियां इस्तेमाल करेंगी।
AI के क्षेत्र में नए अवसर
एआई के हर क्षेत्र में प्रवेश करने से एआई कौशल विकसित करना जरूरी हो जाएगा। वहीं एआई के आने से एआई रिसर्च साइंटिस्ट, बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर जैसी जॉब आने की संभावना है।
AI आधारित पर्सनलाइज्ड एप्स का विकास होगा
2026 तक हर तीन में से एक ऐप एआई का उपयोग करेगा ताकि पर्सनलाइज्ड यूजर- इंटरफेस दियाजा सके। मैकिन्से के मुताबिक, इससे कंपनी का रेवेन्यू 40% तक बढ़ेगा।
AI- ट्रिज्म
इसका मतलब है एआई ट्रस्ट, रिस्क एंड सिक्योरिटी मैनेजमेंट। यह एक फ्रेमवर्क है जो कंपनियों को एआई मॉडल बनाने और इस्तेमाल के दौरान होने वाले खतरों से निपटने में मदद करता है इसे निपटने में मदद करता है। इसे फर्जी डेटा हटाने में भी इस्तेमाल किया जाता है।