This AI tool will copy your voice exactly in just 15 seconds : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में OpenAI बादशाह हो गया है। ओपनआई ऐसे-ऐसे टूल पेश कर रहा है जिससे दुनिया हैरान हो जा रही है। ओपनएआई के चैटटूल चैटजीपीटी ने दुनिया में तहलका मचाया ही है। हाल ही में ओपनएआई ने ऐसे टूल को पेश किया है जो आपकी आवाज सुनकर 15 सेकेंड तक का हूबहू कॉपी तैयार कर देगा यानी यह टूल किसी भी आवाज की नकल कर सकता है, यह वॉयस इंजन टूल सिर्फ छोटे से ऑडियो से ही क्लोन वॉयस जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही यह कई भाषाओं में काम करता है। यह फीचर अभी टेस्टर्स तक ही सीमित है। हालांकि इसका अपडेट अभी जारी नहीं हुआ है।
ओपनएआई का वॉयस इंजन टूल
अब ओपनएआई एक नए टूल पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद इंडस्ट्री में हंगामा होने वाला है। ओपनएआई वॉयस इंजन पर काम कर रहा है जो कि एक ऐसा टूल है जो कि आपकी आवाज को सुनकर उसकी नकल कर देगा। इस टूल के लॉन्च होने के बाद नियामकों के भी कान खड़े होंगे, क्योंकि इस टूल का बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
15 सेकेंड का वैसा ऑडियो क्लिप
ओपनएआई ने कहा है कि 60 सेकेंड तक के वीडियो बनाए जा सकेंगे। हालांकि यह टूल अभी लॉन्च नहीं हुआ है, जोकि टेक्स्ट टू वीडियो टूल है यानी आपके द्वारा लिखे गए टेक्स्ट की मदद से वह वीडियो तैयार कर देगा। ओपनएआई ने अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है। ब्लॉग के मुताबिक वॉयस इंजन टूल किसी भी ऑडियो को सुनकर 15 सेकेंड का वैसा ही ऑडियो क्लिप दे सकता है।
गलत इस्तेमाल होने की संभावना
यह टूल इमोशनल और वास्तविक आवाज ऑडियो दे सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ओपनएआई के इस वॉयस इंजन टूल को 2022 में ही तैयार किया गया था और इसी का इस्तेमाल चैटजीटीपी में वॉयस कमांड और रील लाउड में हो रहा है। ओपनएआई इस टूल को रिलीज करने से पहले काफी सावधानी बरत रहा है, क्योंकि इसके गलत इस्तेमाल होने की बहुत ही ज्यादा संभावना है।
आवाज सुन तुरंत करेगा नकल
ब्लॉग पोस्ट में ओपनएआई ने बताया कि हमने हाल ही में वॉयस इंजन नाम के एक मॉडल को लेकर छोटा सा टेस्ट किया है. यह मॉडल टेक्स्ट इनपुट और किसी इंसान की आवाज का 15 सेकेंड का छोटा ऑडियो सैंपल हो सकता है। केवल छोटे से सैंपल के साथ भी यह मॉडल ऐसी आवाजें बना सकता हैं, जोकि इमोशनल और रियलिस्टिक लगती हैं।
किन लोगों की कर सकता मदद
वॉयस इंजन उन लोगों की मदद कर सकता है, जो अच्छी तरह नहीं पढ़ सकते। इसमें टेक्स्ट को जोर से पढ़ने के लिए नैचुरल लगने वाली आवाज यूज कर उनकी मदद की जा सकती है। ओपनएआई का मानना है कि लोगों के लिए सिंथेटिक वॉयस तकनीक को समझना काफी महत्तवपूर्ण है और इसकी चुनौतियों का समाधान करने व अवसरों का लाभ उठाने के लिए हम शोधकर्ताओं, डेवलपर्स और पॉलिसी मेकर्स से बातचीत करने के लिए राजी हैं।