पंजाब में आज पंजाब के 14 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले पांच दिनों तक न तो कोई अलर्ट है और न ही बारिश की कोई संभावना है। इस दौरान अब एक बार फिर से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन उमस ज्यादा परेशान करेगी। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।
इन जिलों में बारिश का फ्लैश अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसा, बरनाला, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, तरनतारन, फाजिल्का, चंडीगढ़, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर और पठानकोट में फ्लैश अलर्ट जारी किया गया है।
बता दे कि पंजाब में अब तक मानसून के दौरान 103.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से अधिक है। वहीं पंजाब के 7 जिले ऐसे हैं जहाँ सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, मोहाली, संगरूर, बठिंडा और मुक्तसर ऐसे शहर हैं जहा सामान्य से 58 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। वहीं लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन और फरीदकोट जिलों में सामान्य से कहीं ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। लुधियाना में 181.9 मिमी और अमृतसर में 163.4 मिमी बारिश हुई है।
कई जिलों में सुबह से बारिश जारी
अमृतसर समेत पंजाब के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है । अमृतसर और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8:30 बजे तक 27 मिमी बारिश हुई, जो अभी भी जारी है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है।