देश में भीषण गर्मी के बीच अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। वीडियो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का है, जिसमें ट्रेन की छत पर आग की लपटे निकलती हुई दिखाई दे रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
वहीं इस विडियो में मेट्रो स्टेशन की डिजिटल क्लॉक में समय 6.21 मिनट देखा जा सकता है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से पूरी घटना की हकीकत बताई गई है। DMRC की तरफ से इस मामले में बयान दिया गया है। DMRC के प्रिंसिपल एग्जक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा कि एक वायरल वीडियो में ट्रेन की छत से हल्की आग निकलती दिखाई दे रही है। यह घटना राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हुई। ट्रेन वैशाली की तरफ जा रही थी और शाम 6.21 बजे ट्रेन के ऊपर लपटें निकलने लगीं। इस घटना को पैंटोग्राफ फ्लैशिंग कहते हैं। इलेक्ट्रिक इंजन के ऊपर लगे यंत्र को पैंटोग्राफ कहते हैं, जिसका काम इंजन तक बिजली पहुंचाना होता है।
OHE (पटरी के ऊपर लगे बीजिली के तार) और पैंटोग्राफ (तार से इंजन तक बिजली पहुंचाने वाला यंत्र) के बीच जब कोई बाहरी चीज फंस जाती है, तब ऐसा होता है।
सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार
राजधानी में झुलसाने वाली गर्मी कहर बरपा रही है। भीषण लू से लोग परेशान हैं। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, चार साल बाद 27 मई के दिन पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है। इससे पहले 2020 में इस दिन अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिल्ली शहरी केंद्रों में मुंगेशपुर, नजफगढ़ व नरेला इलाके में 48 डिग्री सेल्सियस के पार पारा पहुंचा। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस जाने का अनुमान है।