Delhi Metro will run every Sunday from 6 am, DMRC changed the timings on these routes : दिल्ली मेट्रो रेल निगम यानी डीएमआरसी ने फेस-III कॉरिडोर पर रविवार को ट्रेन शुरू होने के समय में बदलाव किया है। यहां पहले मेट्रो सेवा सुबह 8:00 बजे से शुरू होती थीं जो इस रविवार यानी 25 अगस्त 2024 से सुबह 6 और 7 बजे से शुरू की जाएगी। ये समय अलग-अलग स्टेशन पर अलग-अलग है।
समय में बदलाव से यात्रियों को लाभ
डीएमआरसी ने अपने ट्वीट में कहा कि इन रूट्स पर समय में बदलाव करने से न केवल इन कॉरिडोर के यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों या आवेदकों को भी लाभ होगा, जो आम तौर पर रविवार को होती हैं।
मंजिल तक निर्बाध और सुविधाजनक
बदले हुए समय से उन्हें दिल्ली-एनसीआर में अपनी मंजिल तक निर्बाध और सुविधाजनक तरीके से पहुंचने में सुविधा होगी। मेट्रो नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर सेवाएं सुबह 06:00 बजे के नियमित प्रारंभ समय के अनुसार चलती रहेंगी।
इन रूट्स पर बदला मेट्रो का समय
दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज में दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क से शिव विहार, जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका रूट पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।