हरियाणा विधानसभा में आज चंडीगढ़ की जमीन को लेकर काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। दरअसल हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 11 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया है। हरियाणा को चंडीगढ़ के IT पार्क के पास जमीन मिली है, यह एरिया पंचकूला से सटा हुआ है। इसी को लेकर आज घमासान मचा है।
भाजपा नेता ने ही किया विरोध
हालांकि पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने के लिए कहेंगे और जमीन की अलॉटमेंट रुकवाने की मांग करेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी और अकाली ने भी इसका विरोध किया है।
अनिल विज ने सीएम मान को दिया जवाब
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान साहब कहते हैं कि चंडीगढ़ हमारा है, लेकिन चंडीगढ़ तुम्हारा तब है, जब तुम हिंदी भाषी क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित कर दोगे, जब हमें सतलुज यमुना लिंक (SYL) का पानी दे दोगे, जब तक ये नहीं देते हो तब तक इसके ऊपर हमारा अधिकार है।