पंजाब सरकार अपनी कैबिनेट मंत्रालय में बड़ा फेरदबदल करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब कैबिनेट में 5 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इसकी तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं। इसके साथ ही 4 मंत्रियों की छुट्टी भी की जा सकती है।
बनाए जा सकते हैं दो डिप्टी सीएम
पंजाब में फिलहाल डिप्टी सीएम का पद खाली है। पर रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री भगवंत मान 2 नए डिप्टी सीएम बना सकते हैं। अभी फिलहाल किसे डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, उसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पर चर्चाएं जोरों पर हैं कि पंजाब को दो नए डिप्टी सीएम मिल सकते हैं।
मोहिंदर भगत बनेंगे मंत्री
वहीं जालंधर वेस्ट से उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को हराने वाले मोहिंदर भगत को कैबिनेट मंत्रालय में जगह मिल सकती है और उन्हें मंत्रीपद दिया जा सकता है। खुद सीएम मान भी उपचुनाव के दौरान मोहिंदर भगत को मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं।