जालंधर वेस्ट उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपना दूसरे दिन आज रोड शो करने जा रहे है। वोटिंग को सिर्फ 7 दिन बाकी है। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 2 अलग-अलग वार्डों में रोड शो करने जा रहे है। वहीं चुनाव को लेकर शहर में प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई है। ये आदेश बुधवार यानी आज से लागू होकर 20 जुलाई तक लागू रहेंगे। वहीं सीएम मान के रोड़ शो का शेड्यूल भी सामने आया है।
सीएम के रोड शो का शेड्यूल
सीएम मान का पहला रोड शो का समय शाम 6 बजे वार्ड नंबर 33 में होगा जो मेन रोड अवतार नगर, नकोदर चौक से शुरू होगा। दूसरा रोड शो सीएम वार्ड नंबर 73 में करेंगे। जिसका समय शाम 7 बजे रखा गया है। जो 120 फीट रोड एंट्री डीसी मार्केट से शुरू होगा।
सीएम मान ने कहा- हमारा उम्मीदवार गलत निकला
बीते दिन सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि मैं छोटा सा बुलाया दिया था, मगर आप लोगों ने इतना उत्साह दिखाया है। ये जो चुनाव हो रहे हैं, ये तो होने ही नहीं चाहिए थे, मगर ऐसा हुआ। हमारा उम्मीदवार गलत निकला। लोगों की सेवा करने का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है। मगर ये गलत बात थी। हमारे पहले उम्मीदवार ने हमें धोखा दिया। सीएम मान ने कहा- मैंने रिंकू को एमपी बनाया, मगर वह लालच में थे।
जिसका नाम भगत वह खुद भी भगत
सीएम मान ने कहा रिंकू को लोगों ने फ्री कर दिया है, मगर 10 जुलाई को अंगुराल भी फ्री हो जाएंगे। सीएम मान ने कहा जिसका नाम ही भगत है और वह खुद भी भगत हैं। ऐसे में आपको इस बार आम उम्मीदवार मिला है। हमारी जीत से इस इलाके को बड़ा फायदा होगा। सीएम मान ने कहा भगत ने गरीबी देखी है तो वह लोगों का दर्द जानते हैं। भगत जो कहेंगे, वही आप के इलाके में होगा।