चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 19 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सीएम मान हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए दिए और एथलेटिक्स और गोल्फ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये दिए गए। साथ ही खिलाड़ियों और उनके परिवारों को बधाई दी।
4 खिलाड़ी पंजाब पुलिस में
सीएम मान ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि हॉकी टीम के 4 खिलाड़ी पंजाब पुलिस में हैं। खिलाड़ियों को नौकरी व पहले से लगे हुए खिलाड़ियों को प्रमोशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। जो लोगों को नशा छोड़ने का संदेश देंगे।
सीएम ने खिलाड़ियों से बातचीत की। हॉकी टीम के कैप्टन हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि हमने पहले ही तय कर लिया था कि हम मेडल जीतकर आएंगे। उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडियो से बिल्कुल दूर रहे थे। ताकि कोई कमेंट हमे प्रभावित न करें। उनका पूरा ध्यान गेम पर था।
ऑस्ट्रेलिया को 1972 के बाद ओलंपिक में हराया
सीएम मान ने हॉकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरमनप्रीत सिंह आखिरी मौके तक तड़पा-तड़पाकर खुशी देते हैं। उन्होंने कहा कि हर मैच इंजॉय किया है और देखा भी है। ऑस्ट्रेलिया को 1972 के बाद भारत ने ओलंपिक में हराया है। सीएम ने बताया कि इंडिया टीम का इंग्लैंड से मैच था उस समय मेरी हरियाणा में 2 रैलिया थीं। मैंने रेस्ट हाउस में बैठकर मोबाइल में मैच देखा। उस समय रेड कार्ड मिला था और 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेला।
हम पंजाब में बड़ा हॉकी टूर्नामेंट कराने की सोच रहे हैं। इसके लिए वह इंडिया टीम को स्पांसर करना चाहते हैं, लेकिन 2036 तक यह जिम्मेदारी उड़ीसा के पास है।