पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद हुए जवान जसपाल सिंह के परिवार को 1 करोड़ का बीमा चेक सौंपा। ये चेक HDFC बैंक के माध्यम से दिया गया। सुल्तानपुर लोधी में शहीद होम गार्ड जवान के परिवार को पंजाब सरकार पहले ही 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दे चुकी है। सीएम मान ने कहा कि सरकार भविष्य में भी परिवार को हर तरह की मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ड्यूटी के दौरान हुए थे शहीद
बता दें कि जसपाल सिंह सुल्तानपुर लोधी में अपनी ड्यूटी निभाते समय शहीद हो गए थे। सीएम मान ने कहा कि शहीद के बेटे की पहले ही पुलिस बल में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एचडीएफसी बैंक के माध्यम से एक करोड़ रुपये के बीमा कवर का भुगतान किया गया है, जबकि परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता पहले ही दी जा चुकी है।
सीएम मान ने उम्मीद जताई कि राज्य की यह विनम्र पहल एक तरफ पीड़ित परिवार की मदद करने और दूसरी तरफ उनके भविष्य को सुरक्षित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।
निहंग सिखों के साथ झड़प में हुई थी मौत
बता दें कि पिछले साल(2023) कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा अकाल बुंगा पर निहंग सिखों के साथ झड़प में पंजाब होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई थी। 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मुख्य गुरुद्वारा बेर साहिब के सामने स्थित गुरुद्वारा अकाल बुंगा पर नियंत्रण को लेकर दो निहंग समूह पिछले तीन दिनों से आमने-सामने थे।
पहले गुरुद्वारे पर पटियाला स्थित बाबा बुड्ढा दल बलबीर सिंह का कब्जा था, लेकिन 21 नवंबर 2023 को उनके विरोधी गुट मान सिंह ने गुरुद्वारे के दो कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट कर गुरुद्वारे पर अवैध कब्जा कर लिया। पुलिस ने पहले ही 21 नवंबर को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था।