कपूरथला गोइंदवाल साहिब रोड पर एक्सिस बैंक की दीवार तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी। चोरी की यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना बैंक स्टाफ ने पुलिस कर्मचारियों को दे दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बैंक कर्मचारी ने सुबह दी मैनेजर को जानकारी
एक्सिस बैंक मैनेजर मनीष शर्मा ने बताया कि सुबह बैंक कर्मचारी सुखदेव सिंह ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि बैंक के बाहर का कैमरा टूटा और दीवार टूटी हुई है। जब बैंक के अंदर पहुंचे तो देखा कि सामान पूरा बिखार हुआ पड़ा है और नगदी भी चोरी हुई है। अभी कितने लाख रुपए की चोरी हुई है। इसकी जानकारी नहीं है।
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस ने बताया कि बैंक में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल अभी इसका पता नहीं चला है कि बैंक में कितने लाख रुपए की चोरी हुई है। बैंक मैनेजर ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।