कपूरथला के गांव सैदो भुलाना में एक टीचर के घर चोरी हो गई है। चोरी की घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दो संदिग्ध बाइक सवार चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। पुलिस जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी देते हुए एएसआई पूरनचंद ने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में कर ली गई है और चोरों की पहचान भी की जा रही है।
घर में बिखरा था सामान
पुलिस की जानकारी के अनुसार, सैदो भुलाना के रहने वाले रमन कुमार ने बताया कि वो भलाना के स्कूल में टीचर हैं। 254 दिसंबर को स्कूल में छुट्टियां पड़ने के बाद वो अपने घर अमृतसर में चला गया। 29 दिसंबर की सुबह उसे पड़ोसियों का फोन आया कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं। इतनी बात सुनकर जब वो घर में आया तो उसने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था।
हजारों रुपये की नगदी हुई चोरी
जांच के दौरान सामने आया है कि सैमसंग की एलईडी टीवी, इनवर्टर सेट, कोट पैंट सूट और हजारों रुपये की नगदी चोरी हो गई है। अज्ञात चोरों की सारी एक्टिविटी पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें देखा जा सकता है कि आधी रात को दो बाइक सवार संदिग्ध घूमते हुए नजर आ रहे हैं इनके आधार पर आरोपियों की पहचान भी की जा रही है।
भुलाना चौकी के इंचार्ज एएसआई पूरनचंद ने भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। फिलहाल अभी अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना सदर में एफआईआर भी दर्ज की गई है।