जालंधर में सोढल चोरों ने कक्कड़ आर्टस की दुकान में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक टोपी पहने हुआ व्यक्ति दुकान के अंदर घुसता है और गल्ले से पैसे निकालता है। दुकान मालिक ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी है।
सवा 2 लाख रुपए की हुई चोरी
दुकान मालिक ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह किसी जान पहचान वाले ने बताया कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब मैं दुकान पर पहुंचा तो देखा कि अंदर गल्ला टूटा हुआ है और उसमें पैसे भी नहीं थे। चोर करीब सवा 2 लाख रुपए लेकर फरार हुए हैं। दुकान का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। मैंने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
रात करीब 3 बजे की है घटना
दुकान मालिक ने आगे बताया कि चोरी की यह पूरी घटना रात करीब सवा तीन बजे की है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक टोपी पहने चोर दुकान के अंदर घुसता है। पहले वह गल्ले को तोड़ने की कोशिश करता पर जब उससे नहीं टूटता तो वह बाहर से औजार लेकर उसे तोड़ता है। जिसके बाद वह गल्ले से पैसे लेकर फरार हो जाता है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़ित दुकानदार की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान का जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।