जालंधर में नई दाना मंडी के पास दिन-दहाड़े 3 बाइक सवार लुटेरे पेट्रोल पंप के मैनेजर से कैश लेकर फरार हो गए हैं। लुटेरों ने एक व्यक्ति पर गोली भी चलाई। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
व्यक्ति के पेट और पैर में लगी गोलियां
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक लुटेरों ने 2 गोलियां चलाई हैं। जिसमें घायल व्यक्ति के एक गोली पेट में लगी है जबकि दूसरी गोली उसके पैर में लगी है। लुटेरों ने पहले बाइक सवार को बाइक से गिराया। इस दौरान वह भागकर उसे उठाने के लिए जाने लगा तो लुटेरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी और व्यक्ति से बैग छीनकर फरार हो गए।
बिना नंबर बाइक की पर आए थे लुटेरे
कहा जा रहा है कि व्यक्ति कैश लेकर बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए जा रहा था। इस दौरान लुटेरों ने घटना को अंजाम दे दिया। लुटेरों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। लुटेरे कितना कैश लेकर मौके से फरार हुए फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है।
घटनास्थल से मिले गोलियों के खोल
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। घटना से पुलिस को गोली का खोल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।