जालंधर में सुबह-सुबह घासमंडी के श्रीगणपति ट्रेडर के दुकानदार से तेजधार दातर मारकर रुपए लूटकर फरार हो गए। लुटेरे पीड़ित दुकानदार से 7 से 8 हजार रूपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति की पहचान दीपक के रूप में हुई है।
गर्दन पर दात रख मांगे रुपए
पीड़ित दीपक ने बताया कि वह सुबह 6 बजे दुकान खोलता है। आज सुबह दूध की गाड़ी कोहरे के कारण लेट हो गई थी। इस दौरान बाइक पर 2 युवक आए और वह पहले आगे चले गए। इसके बाद वह फिर वापिस आए और आते ही उन्होंने दीपक की गर्दन पर दात रख दिया और पैसों की मांग करने लगे।
सरिए के साथ किया लुटेरों का सामना
दीपक ने कहा कि उसने अपने पास सरिया रखा हुआ था। उसने सरिया निकाला और लुटेरों के साथ 5 से 10 मिनट तक मुकाबला करता रहा। लेकिन उसके बावजूद लुटेरे उस पर हमला करके उससे फोन और 7 से 8 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए।
जाते समय कहा पाजी को ज्यादा चोट नहीं पहुंचानी
दीपक ने बताया कि जाते समय लुटेरे कहकर गए कि पाजी को ज्यादा चोट नहीं पहुंचानी वह अपनी जान-पहचान के है। दीपक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।