अमृतसर में बीती रात चोरों ने कंपनी बाग में वेरका की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान के अंदर पड़े 10 हजार रुपए कैश, जूसर, ग्रिल, चिप्स, दूध, एलईडी और माइक्रोवेव उठा कर ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने दुकान के के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर भी साथ में लेकर फार हो गए।
सुबह दुकान खोलने पर हुआ खुलासा
चोरी की घटना का पता तब चला जब पीड़ित राकेश शर्मा सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे। जब उन्होंने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए। दुकान से हर सामान गायब था। यहां तक कि गौ दान पात्र भी चोर उठाकर अपने साथ लेकर चले गए।
जूसर, ग्रिल, मिक्सर सब उठा ले गए चोर
पीड़ित दुकानदार राकेश शर्मा ने आगे बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। चोर दुकान की टीन से बनी छत को तोड़ अंदर घुसे थे। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखा जूसर, मिक्सर, ग्रिल, एलईडी, माइक्रोवेव और गल्ले में रखा तकरीबन 10 हजार रुपया चुरा लिया।