राजस्थान के कोटा शहर में एक प्राइवेट स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें कई बच्चे घायल हो गए और एक बच्चे की मौत हो गई है। ये घटना दोपहर डेढ़ बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
दरअसल, कुन्हाड़ी विकास नगर स्थित स्कूल की बस छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। जिस दौरान बस में करीब 14 बच्चे सवार थे, तभी ट्रेचिंग ग्राउंड से पहले करणी नगर चौराहे पर अचानक स्कूल बस पलट गई और सड़क से 5-6 फीट नीचे जा गिरी। जिसे जेसीबी की मदद से सीधा करवाया गया।
स्टेयरिंग फेल होने से हादसा
जानकारी के मुताबिक, कोटा उत्तर के वार्ड-29 के पूर्व पार्षद लटूर लाल के अनुसार अचानक बस पलटने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। बच्चों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। बस स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। अचानक स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हो गया। कुछ बच्चों का इलाज एमबीएस अस्पताल में चल रहा है। अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। अचानक मोड़ के पास बस पलट गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बच्चों से हाल-चाल पूछा। बच्चों के सही इलाज के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए।
दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी और सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी अस्पताल पहुंचे। हादसा कैसे हुआ, इस संबंध में चालक से बातचीत की जा रही है। इस बाल वाहिनी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं, इस संबंध में भी जांच की जा रही है।