महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कल (23 नवंबर) को नतीजे आ चुके हैं। इस बीच कोल्हापुर में समर्थकों की ओर से जीत का जश्न मनाने के दौरान आग लग गई। जिसमें विधायक समेत कुछ महिलाएं भी घायल हो गई हैं। वहीं, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि चुनाव में महायुति ने शानदार जीत हासिल की है और महाविकास अघाड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है। कोल्हापुर जिले के चंदगड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव में जीते विधायक शिवाजी पाटिल का कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया जा रहा था।
गुलाल ने पकड़ी लपटें
चंदगढ़ तहसील के महागांव में शिवाजी पाटिल की कुछ महिलाओं की ओर से जब आरती उतारी जा रही थी तभी कार्यकरताओं की ओर से क्रैन से बड़ी मात्रा में गुलाल गिराया गया। गुलाल गिरने के बाद आग की लपटें जोर से उठने लगी।
गुलाल में मिलाए गए केमिकल की वजह से लगी आग
गुलाल में मिलाए गए केमिकल की वजह से यह आग लगी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कुछ महिलाएं और विधायक शिवाजी पाटिल घायल हुए हैं।
विधायक को मामूली चोटें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंदगड़ विधानसभा से नए चुने गए विधायक शिवाजी पाटिल को इस आग की वजह से ज्यादा नुकसान पहुंच सकता था, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।