अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर आज संसद में जमकर हंगमा हुआ। सदन में कार्यवाही के शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने 'सरकार शर्म करो' के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सरकार को इस बारे में जानकारी है। लगातार नारेबाजी के कारण स्पीकर ने 2 बजे तक स्थगित कर दिया है।
डिपोर्टेशन पर सरकार चुप क्यों - कांग्रेसी सांसद
इस मामले को लेकर कांग्रेसी सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि अमेरिका से 100 से ज्यादा भारतीयों के डिपोर्टेशन ने सभी को हैरान कर दिया है। यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है। देश की सरकार इस पर चुप क्यों है। भारत ने इस अमानवीय बर्ताव की निंदा क्यों नहीं की।
हथकड़ी पहन संसद के बाहर किया प्रदर्शन
इसके बाद विपक्षी सांसदों ने हथकड़ी पहनकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेता वेणुगोपाल हाथों में हथकड़ी पहने हुए दिखें। वहीं प्रदर्शन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर समेत कई विपक्षी सांसद शामिल हुए।