अमेरिका ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई करते हुए 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया था। जिन्हें अमेरिका सेना के जहाज सी-17 में बीते दिन अमृतसर एयरपोर्ट पर लाया गया। इसमें 30 पंजाबी शामिल हैं और इनमें 4 जालंधर के रहने वाले हैं। इन्ही में से एक जालंधर के गांव लांबड़ा का एक दविंदरजीत भी है।
2 महीने पहले दुबई गया था
बता दें कि 40 साल का दविंदरजीत दुबई से 13 दिन पहले अमेरिका गया था। मीडिया से बात करते हुए दविंदरजीत की माता बलवीर कौर ने बताया कि उनका बेटा 2 महीने पहले दुबई गया था। माता ने बताया कि वह पहले दुबई में गया था, जिसके बाद वहां से वह अमेरिका चला गया।
13 दिन पहले अमेरिका गया था
बलवीर कौर ने बताया दुबई से दविंदर 13 दिन पहले अमेरिका गया था, लेकिन 13वें दिन ही उसे अमेरिका से डिपोर्ट किया गया। बलवीर कौर ने आगे कहा कि डेढ़ महीना दविंदर दुबई में रह रहा था और रात 9 बजे वह अमृतसर एयरपोर्ट से घर लौटा है। दविंदरजीत जब से घर लौटा है किसी से बात नहीं कर रहा।
आज सुबह 5 बजे वह किसी काम के सिलसिले घर से चला गया। जब से वह अमेरिका गया उसकी बेटे से कोई बात नहीं हुई। आज सुबह पुलिस भी दविंदर के घर पहुंची है और मामले में परिवार से बातचीत कर रही है।