Cheapest Electric Car is coming soon, the price will be like Tata Nano : वियतनाम की टाटा कही जाने वाली कंपनी विनफास्ट जल्द ही भारत में अपनी Electric Car लॉन्च करने जा रही है। विनफास्ट की इस इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन स्वदेश में ही होगा। इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु में अपना प्लांट लगाया है। बीते साल तमिलनाडु में बाढ़ आने के बावजूद विनफास्ट ने अपने प्लांट को चालू करने का काम तेजी से किया है। विनफास्ट भारत में सबसे पहले अपनी VF7 एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसे कंपनी इसी साल फेस्टिव सीजन में पेश कर सकती है। इससे पहले विनफास्ट ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी गाड़ियों को शोकेस किया था जहां विनफास्ट की इलेक्ट्रिक कारों को काफी सराहना मिली थी।
करेगी सभी गाड़ी लॉन्च
विनफास्ट भारत में अपनी गाड़ी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश करेगी। साथ ही कंपनी की प्लानिंग है कि वो अपने प्लांट में ही बैटरी का निर्माण करें, जिससे इलेक्ट्रिक कारों की कीमत कम की जा सके। विनफास्ट भारत में जिन EV को लॉन्च करेगी उसमें VF7 SUV, VF6, VF3, VF8 और VF9 जैसी इलेक्ट्रिक कार होगी।
सबसे सस्ती EV VF3
विनफास्ट भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार VF3 भी लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार VF3 की कीमत टाटा नैनो की तरह इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में सबसे कम हो सकती है। वहीं VF3 की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 2 डोर होंगे और ये 2 सीटर होगी।
VF3 रेंज और फीचर्स
विनफास्ट की सबसे स्मॉल इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो ये 2 सीटर होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये कार 215 किमी तक रेंज देगी। VF3 इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में केवल 5.5 सेकेंड का समय लगेगा। इस इलेक्ट्रिक कार में ABS और EBD फीचर के साथ रियर साइड पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। अगर इसके कंपटीशन की बात करें तो VF3 का मुकाबला MG Coment EV से होगा।