अमेरिका सैन्य हवाई जहाज 104 भारतीयों को लेकर मंगलवार को अमृतसर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। जिसमें पंजाब के 31, हरियाणा के 35, गुजरात के 33, यूपी के 3 और महाराष्ट्र के 2 लोग शामिल थे। अब इस पर आम आदमी पार्टी ने ऐतराज जताते हुए कहा कि जब हवाई जहाज में पूरे देश के लोग थे तो उसे सिर्फ पंजाब में ही क्यों उतारा गया।
पंजाब के साथ भेदभाव करती आई है केंद्र सरकार
पंजाब के मंत्री व आप पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती आई है। हवाई जहाज को अमृतसर में उतार कर पंजाबियों की छवि भूमिल करने की कोशिश की जा रही है। अगर यह हवाई जहाज दिल्ली या फिर किसी दूसरे एयरपोर्ट पर उतारा जाता तो केंद्र को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
राज्य की इमेज खराब की जा रही है
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार अमेरिका के साथ अच्छे संबंध होने का दावा करती है। अमृतसर एयरपोर्ट को चुनकर यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि पंजाब के लोग मुख्य रूप से अवैध इमिग्रेशन में शामिल हैं, जिससे राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
पंजाब को बदनाम करने की साजिश
अरोड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब के खिलाफ एक नकारात्मक नेरेटिव तैयार करने की कोशिश कर रही है। यह सिर्फ हवाई जहाज उतारने का मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश है, जिसमें पंजाब को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अगर सरकार के इरादे साफ होते तो यह विमान दिल्ली, मुंबई या किसी अन्य प्रमुख हवाई अड्डे पर भी उतर सकता था।