जयपुर में पर आज दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 7 लोगों की मौत हो गई । यह हादसा अजमेर हाईवे पर हुआ । जानकारी के अनुसार कार और रोडवेज बस के बीच हुई जोरदार टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई।
कार का टायर फटने के कारण हुआ हादसा
दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा कार का टायर फटने के कारण हुआ। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है। मारे गए सभी लोग कार में सवार थे। फिलहाल जांच जारी है ।